सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#मेष– #घरेलू #उपचारों से अपना स्लीप पैटर्न बेहतर बनाएं आज स्वास्थ्य स्थिर बना रहेगा। आपके द्वारा अपनाए जाने वाले घरेलू उपचारों के जरिए आपके स्लीप पैटर्न में सुधार हो पाएगा। काम स्थिर बना रहेगा, आपके पास बहुत ज्यादा काम होंगे और आप अपनी जिम्मेदारियों को शेडुल करने पर भी ध्यान दे पाएंगी। आज आप #रचनात्मक विचारों से चार्ज रहेंगी और काम पर अपने रिश्तों को सुधारने पर भी ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। आज आपका पारिवारिक जीवन स्थिर बना रहेगा लेकिन व्यस्त दिन होने के कारण आप #सामाजिक दायित्वों से पीछे हट सकती हैं? बाल वनिता महिला आश्रम #लव टिप – #पार्टनर के साथ पुरानी बातों पर बातचीत नहीं करेंएक्टिविटि टिप – सोने से पहले #मेडिटेटिव संगीत सुनेंकार्य के लिए शुभ रंग – कालाप्यार के लिए शुभ रंग – हल्का हराकर्म टिप – ज्यादा भरोसेमंद बनी रहें#वृषभ – समय पर भोजन करना होगा लाभदायकसमय पर भोजन करने की आदत बनाएं, क्योंकि काम में व्यस्तता होने के कारण आपको खाने के समय पर ध्यान देने का मौका नहीं मिल पाएगा। देर रात तक बाहर खाने से परहेज करें। साथ ही लोग क्या कहते हैं, इस बारे में ज्यादा नहीं सोचें। उनकी बातों को चुटकी भर नमक की तरह समझें। अपने फाइनेंशियल पेपर्स को व्यवस्थित बनाएं रखें और सुनिश्चित करें कि सभी चीजें ठीक से कार्य कर सकें। आज पारिवारिक जीवन भी स्थिर बना रहेगा। लेकिन परिवार का कोई बड़ा सदस्य भावनात्मक रूप से कमजोर हो सकता है। रिश्ते पर किसी तरह की सलाह लेने के लिए आपका कोई दोस्त आपके पास आ सकता है।लव टिप – पार्टनर की सेहत पर ध्यान देने की जरूरत हो सकती है, काम शुरू करने से पहले उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करेंएक्टिविटि टिप – अपनी अलमारी को व्यवस्थित बनाएं रखेंकार्य के लिए शुभ रंग – हल्का भूराप्यार का शुभ रंग – गहरा नीलाकर्म टिप – चीजों को दूसरे के नजरिए से भी समझे#मिथुन – आज काम पर ध्यान केंद्रित करना होगा आसानस्वास्थ्य स्थिर बना रहेगा, जिससे आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम हो पाएंगी। अगर आप नई नौकरी या क्लाइंट की तलाश कर रही हैं, तो आज कुछ सकारात्मक समाचार आने की संभावना है। लेकिन समाचार मिलने के बाद भी सावधान बनी रहें। सहकर्मी के साथ उनकी खराब आदतों को लेकर मनमुटाव नहीं करें। आज आपका पारिवारिक जीवन पीछे छूट सकता है। सामाजिक जीवन भी स्थिर बना रहेगा। आपके भावनात्मक स्वास्थ्य के बारें में जानने के लिए कोई दोस्त आपके पास आ सकता है। आज शाम में आपके कुछ दोस्त आपके मिलने आएंगे, जो आपके लिए एक अच्छा स्ट्रेस बस्टर की तरह होगा।लव टिप – अपने अहंकार के कारण पार्टनर के साथ मनमुटाव नहीं करेंएक्टिविटि टिप – एक्सरसाइज करना शुरू करेंकाम के लिए शुभ रंग – मौवप्यार के लिए शुभ रंग – सफेदकर्म टिप – ज्यादा व्यवस्थित बनी रहें#कर्क – जल्दबाजी में फैसलें करने की कोशिश नहीं करेंस्वास्थ्य संवेदनशील होने की संभावना है।अपना स्टेमिना और हेल्थ को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए आपको कुछ उपचारों का पालन करना पड़ सकता है। आज काम तनावपूर्ण बना रहेगा। कोई आपके जल्दबाजी में लिए फैसलों के लिए आपकी आलोचना कर सकता है। आपको शांत रहने के साथ उनकी प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है, अन्यथा इससे आपको काम पर ज्यादा तनाव हो सकता है। पारिवारिक जीवन बेहतर बना रहेगा। आपको परिवार के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता होगी। आज परिवार के किसी बड़े सदस्य के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। आपका सामाजिक जीवन भी धीमा बना रहेगा।लव टिप – अगर आप सिंगल हैं, तो आज आप किसी ऐसे व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करेंगी, जिससे आप हाल ही में मिली हैंएक्टिविटि टिप – नमक के पानी से स्नान करना शुरू करेंकार्य के लिए शुभ रंग – गहरा हराप्यार के लिए शुभ रंग – लाइट पिंककर्म टिप – स्वीकार करना शुरू करें#सिंह – अधिक खाने से आपको ज्यादा समस्या हो सकती हैअधिक खाने से परहेज रखें अन्यथा आपको एसिडिटी हो सकती है। साथ ही आप ज्यादा बीमार महसूस कर सकती हैं। आपको दिन के समय भोजन और तरल पदार्थ को लेकर ज्यादा संतुलित रहने की आवश्यकता है। आज काम स्थिर बना रहेगा। नए लोगों से बातचीत करते समय धैर्य बनाएं रखें। अपनी राय और विचारों को थोपने से पहले उनके काम के तरीके को समझे। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं लें। परिवार के सदस्य रुके हुए कार्यो पर स्पष्टता लेने के लिए आपके पास आ सकते हैं। सामाजिक जीवन बेहतर बना रहेगा क्योंकि आपको कई कार्यक्रम में जाने की जरूरत होगी।लव टिप – दिन व्यस्त होने के कारण आपका प्रेम जीवन पीछे छूट सकता हैएक्टिविटि टिप – काम के बाद खेल के लिए समय निकालेंकार्य के लिए शुभ रंग – गहरा नीलाप्यार के लिए शुभ रंग – लालकर्म टिप – किसी भी चीज को व्यक्तिगत रूप से नहीं लें#कन्या – पेट और गला समस्या का कारण बना सकते हैंपेट और गले से जुड़ी समस्याओं के कारण स्वास्थ्य अस्थिर हो सकता है, इसलिए खुद दवा करने से परहेज रखें। इसके बजाय डॉक्टर से मिलें और अपने स्वास्थ्य की पूरी तरह से जांच करवाएं। काम अस्थिर होने के कारण आपको ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई हो सकती है। अपने भाई-बहनों के साथ पैसों से जुड़े मामलों को लेकर मनमुटाव नहीं करें। आज सामाजिक जीवन स्थिर बना रहेगा और दोस्त आपके साथ बने रहेंगे, लेकिन लोगों के इरादों पर संदेह करने की गलती नहीं करें।लव टिप – आज पार्टनर का सहयोग मिलेगा और इससे आपको पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का वक्त मिलेगाएक्टिविटी टिप – काम के बीच डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करना शुरू करेंकार्य के लिए शुभ रंग – गहरा गुलाबीप्यार के लिए शुभ रंग – सफेदकर्म टिप – ज्यादा निर्णायक बनी रहें#तुला – कई मीटिंग्स के कारण आपका काम व्यस्त हो सकता हैस्वास्थ्य स्थिर बना रहेगा। अगर आप दिन भर काम करेंगी, तो आपको पीठ के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है। आज कई मीटिंग्स होने के कारण आपका काम ज्यादा व्यस्त हो सकता है। लेकिन कुछ अधूरे कार्यो को पूरा करने के लिए सीनियर्स आप पर निर्भर हो सकते हैं। आज परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। काम से जुड़ी किसी सलाह के लिए आपका कोई भाई-बहन आपसे बात कर सकता है। सामाजिक जीवन धीमा होने की संभावना है।लव टिप – पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं क्योंकि आज वे भावनात्मक रूप से कमजोर हो सकते हैंएक्टिविटि टिप – समय पर सोएंकार्य के लिए शुभ रंग – हल्का नीलाप्यार के लिए शुभ रंग – मौवकर्म टिप – अपने मन की गति को धीमा करने की कोशिश करें#वृश्चिक – जल्दी सोने की आदत होगी लाभदायकजल्दी सोने की आदत बनाएं अन्यथा दिन के आखिर तक आपको मानसिक और भावनात्मक तनाव होने की संभावना हो सकती है। किसी जरूरी कार्य में देरी तनाव का कारण बन सकती है। आज आप नए विचारों से चार्ज रहेंगी, लेकिन दूसरों की सीमाओं के कारण परेशान भी हो सकती हैं। आपका पारिवारिक जीवन स्थिर बना रहेगा। साथ ही कोई भाई-बहन आपके स्वास्थ्य की जांच के लिए आपके पास आ सकता है। सामाजिक जीवन धीमा होने की संभावना है।लव टिप – अगर आप सिंगल हैं, तो मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से नए लोगों से मिल सकती हैंएक्टिविटी टिप – कोई कार्डियो वर्कआउट करना शुरू करेंकार्य के लिए शुभ रंग – हल्का हराप्यार का शुभ रंग – ग्रेकर्म टिप – बहुत ज्यादा नहीं सोचे#धनु – इमोशनल ईटिंग से दूर रहने की कोशिश करेंइमोशनल ईटिंग करने से परहेज रखें। साथ ही समय पर सोने की आदत बनाएं क्योंकि आपको किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। आज किसी सहकर्मी से निपटना मुश्किल हो सकता है। दिन का दूसरा भाग भावनात्मक रूप से बोझिल होगा, क्योंकि काम धीमा होने के अलावा किसी सीनियर की आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। आज परिवार का कोई सदस्य भावनात्मक रूप से कमजोर हो सकता है। आप उनसे बातचीत करने से साथ उन्हें बेहतर महसूस करने में मदद भी करेंगी। सोशल एप के जरिए आप किसी पुराने दोस्त से फिर से जुड़ सकती हैं।लव टिप – अपने पार्टनर को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंएक्टिविटि टिप – सोने से पहले कोई किताब पढ़ेंकार्य के लिए शुभ रंग – पीलाप्यार के लिए शुभ रंग – ग्रेकर्म टिप – अपने अतीत को जाने देंमकर – ठंडी चीजों से परहेज करने की जरूरत होगीगले से जुड़ी समस्याओं के कारण स्वास्थ्य संवेदनशील हो सकता है। इसका कारण ठंडी चीजों का सेवन करना या मौसम के बदलाव हो सकता है। सहकर्मियों के देरी करने के कारण काम अस्त-व्यस्त हो सकता है। चीजों को पूरा करने के लिए आप काम पर निर्भर हो सकती हैं। आर्थिक तनाव के कारण काम में देरी होने की संभावना है। आज आपका पारिवारिक जीवन और सामाजिक जीवन स्थिर बना रहेगा लेकिन आपके पास जाने के लिए कुछ सभा हो सकती है। आप कुछ समय अकेले बिताने और अपने शरीर और दिमाग पर काम करने के लिए बिताना चाहेंगी।लव टिप – अपने पार्टनर के लिए बेहतर श्रोता बने, फिर भले ही आपके पास अपनी बात कहने या साबित करने के लिए बहुत कुछ होएक्टिविटि टिप – आभार व्यक्त करने का प्रयास करेंकार्य के लिए शुभ रंग – हल्का नीलाप्यार के लिए शुभ रंग – गहरा हराकर्म टिप – ज्यादा गंभीर बनी रहें#कुंभ – डाइट में फाइबर और तरल पदार्थ शामिल करेंआज स्वास्थ्य स्थिर बना रहेगा। अपनी डाइट में पर्याप्त मात्रा में फाइबर और तरल पदार्थ लें। नींद में समस्या होने की संभावना भी है। आज दिन के पहले भाग में काम स्थिर बना रहेगा। लेकिन कुछ जरूरी मीटिंग्स होंगी, जो योजना के अनुसार ही चलेंगी। दिन का दूसरा भाग तनावपूर्ण बना रहेगा, क्योंकि आपको कई कार्य एक साथ करने की जरूरत होगी। भाई-बहन या परिवार के किसी सदस्य के भावनात्मक रूप से तनावग्रस्त होने के कारण पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण बना रहेगा। आज आपका सामाजिक जीवन भी व्यस्त बना रहेगा।लव टिप – आज पार्टनर चिड़चिड़े हो सकते हैं, उन्हें स्पेस देने की कोशिश करेंएक्टिविटि टिप – ध्यान करने में समय व्यतीत करेंकार्य के लिए शुभ रंग – हल्का हराप्यार के लिए शुभ रंग – लालकर्म टिप – ज्यादा संतुलित बनी रहें#मीन – आज नींद में समस्या होने की संभावना हैअधूरी नींद और मौसम में बदलाव के कारण आपको कमजोरी महसूस हो सकती हैं। इसलिए आपको अपनी इमयुनिटी पर काम करने की आवश्यकता हैं। आज आपका काम मानसिक रूप से डिमांडिंग रहेगा क्योंकि आपको कई कार्य एक साथ करने की जरूरत होगी। दिन के पहले भाग में आपको अत्यधिक जिम्मेदारियां भी मिल सकती है। आज परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता भी हो सकती है। आपको उनके साथ डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता होगी। दिन व्यस्त होने के कारण आपका सामाजिक जीवन पीछे छुट सकता हैं।लव टिप – आज आपका पार्टनर मूडी हो सकता है, इसलिए चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेंएक्टिविटी टिप – प्रकृति के बीच समय बिताएंकार्य के लिए शुभ रंग – सफेदप्यार के लिए शुभ रंग – गहरा नीलाकर्म टिप – समस्याओं को ज्यादा नहीं बढ़ाएं

#मेष– #घरेलू #उपचारों से अपना स्लीप पैटर्न बेहतर बनाएं  आज स्वास्थ्य स्थिर बना रहेगा। आपके द्वारा अपनाए जाने वाले घरेलू उपचारों के जरिए आपके स्लीप पैटर्न में सुधार हो पाएगा। काम स्थिर बना रहेगा, आपके पास बहुत ज्यादा काम होंगे और आप अपनी जिम्मेदारियों को शेडुल करने पर भी ध्यान दे पाएंगी। आज आप #रचनात्मक विचारों से चार्ज रहेंगी और काम पर अपने रिश्तों को सुधारने पर भी ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। आज आपका पारिवारिक जीवन स्थिर बना रहेगा लेकिन व्यस्त दिन होने के कारण आप #सामाजिक दायित्वों से पीछे हट सकती हैं?  बाल वनिता महिला आश्रम  #लव टिप – #पार्टनर के साथ पुरानी बातों पर बातचीत नहीं करें एक्टिविटि टिप – सोने से पहले #मेडिटेटिव संगीत सुनें कार्य के लिए शुभ रंग – काला प्यार के लिए शुभ रंग – हल्का हरा कर्म टिप – ज्यादा भरोसेमंद बनी रहें #वृषभ – समय पर भोजन करना होगा लाभदायक समय पर भोजन करने की आदत बनाएं, क्योंकि काम में व्यस्तता होने के कारण आपको खाने के समय पर ध्यान देने का मौका नहीं मिल पाएगा। देर रात तक बाहर खाने से परहेज करें। साथ ही लोग क्या कहते हैं, इस बारे में ...

किस पेय से हम लिवर की सफाई कर सकते हैं?लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसमें कोई भी खराबी आ जाती है तो हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह हमारे पेट में दाहिनी तरफ होता है। अगर हमारा लिवर सही कार्य नहीं कर रहा होता है तो इसे कैसे पहचाने-हमें पेट में भारीपन महसूस होता है।खट्टी डकारे आती है।कभी अधिक गर्मी लगती है तो कभी अधिक प्यास।मूत्र का रंग गहरा हो जाता है ।परंतु हम कुछ पेय बनाकर अपने लीवर की सफाई कर सकते है-पहला पेय-एक लौकी का जूस निकाल ले। थोड़ी सा साथ में हरा धनिया भी डाल दें। उसने थोड़ी सी हल्दी, थोड़ा सा काला नमक , नींबू का रस और गिलोय का रस मिला ले। इस पेय को दो या 3 दिन लगातार सुबह खाली पेट पिए।आप इसे शाम के समय भी पी सकते हैं। 6 महीने के बाद आप इसे दुबारा पी ले। आपके लीवर के अंदर जो भी खराबी होगी वह ठीक हो जाएगी।दूसरा पेय -गाजर का जूस निकाल ले। साथ में थोड़ा सा आंवले का रस व सेंधा नमक मिला ले। जूस को आप लगातार एक सप्ताह तक पिए। आपके लिवर में जो भी खराबी होगी वह ठीक हो जाएगी। By वनिता कासनियां पंजाब अगर आप लोगों को मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया अपवोट करना ना भूलें।धन्यवाद।

किस पेय से हम लिवर की सफाई कर सकते हैं? लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। इसमें कोई भी खराबी आ जाती है तो हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह हमारे पेट में दाहिनी तरफ होता है। अगर हमारा लिवर सही कार्य नहीं कर रहा होता है तो इसे कैसे पहचाने- हमें पेट में भारीपन महसूस होता है। खट्टी डकारे आती है। कभी अधिक गर्मी लगती है तो कभी अधिक प्यास। मूत्र का रंग गहरा हो जाता है । परंतु हम कुछ पेय बनाकर अपने लीवर की सफाई कर सकते है- पहला पेय- एक लौकी का जूस निकाल ले। थोड़ी सा साथ में हरा धनिया भी डाल दें। उसने थोड़ी सी हल्दी, थोड़ा सा काला नमक , नींबू का रस और गिलोय का रस मिला ले। इस पेय को दो या 3 दिन लगातार सुबह खाली पेट पिए।आप इसे शाम के समय भी पी सकते हैं। 6 महीने के बाद आप इसे दुबारा पी ले। आपके लीवर के अंदर जो भी खराबी होगी वह ठीक हो जाएगी। दूसरा पेय - गाजर का जूस निकाल ले। साथ में थोड़ा सा आंवले का रस व सेंधा नमक मिला ले। जूस को आप लगातार एक सप्ताह तक पिए। आपके लिवर में जो भी खराबी होगी वह ठीक हो जाएगी। By  वनिता कासनियां पंजाब अगर आप लोगों को मेरी यह जानकारी अच्...

बीपी के अचानक बढ़ जाने पर तुरंत क्या उपाय कर सकते हैं? By वनिता कासनियां पंजाब? जय माता दी ।जब ब्लड प्रेशर 140 -90 तक हो तो यह हाई ब्लड प्रेशर माना जाता है। हाई ब्लड प्रेशर होने से हमारे दिल और दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है। इससे दिल की बीमारी या स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है।परंतु अगर अचानक ब्लड प्रेशर हाई हो जाए तो उसके लिए रोगी को पानी अधिक पीना चाहिए। कुछ समय के लिए कुछ भी ना करें और नींबू की शिकंजी पिए।इससे ब्लड प्रेशर बहुत कुछ कम हो सकता है।परंतु कुछ अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर हम इसे हमेशा के लिए ठीक रख सकते हैं।आइए जानते हैं इसके बारे में -व्यायाम करनाजिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें रोजाना कम से कम एक घंटा व्यायाम अवश्य करना चाहिए। इससे दिल की धड़कन बढ़ जाती है और हमारे अंदर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पहुंचती है। इससे हमारा दिल मजबूत होता है। हमारी नसों में लचीलापन आ जाता है। जिससे हमारा ब्लड प्रेशर ठीक रहने लगता है।मीठी चीजें कम खानी चाहिए -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें मीठी चीजें कम खानी चाहिए । उन्हें मिठाई इत्यादि बहुत ही कम खानी चाहिए। वे लोग गुड़ या शहद से बनी वस्तुएं खा सकते हैं।मैदे वाली वस्तु का कम प्रयोग -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें मैदे से बनी वस्तुओं का कम प्रयोग करना चाहिए।ऐसी चीजें खाने से ब्लड प्रेशर हाई होता है।नमक कम खाना चाहिए-जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है अपने खाने में नमक की मात्रा कम कर देनी चाहिए।नमक की मात्रा कम करने से ब्लड प्रेशर नार्मल हो जाता है।पोटेशियम की मात्रा अधिक -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें अपने खाने में पोटेशियम की मात्रा अधिक कर देनी चाहिए। परंतु अगर किसी व्यक्ति की किडनी खराब है तो वह डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें। दूध ,दही, मछली ,खुमानी, पत्तेदार सब्जियों में पोटेशियम की मात्रा अधिक होती है।बाहर का खाना ना खाएं -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन लोगों को बाहर का खाना कम खाना चाहिए। क्योंकि उसमें नमक और घी की मात्रा अधिक होती है। जिससे कि ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है।धूम्रपान नहीं -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन लोगों को बीड़ी ,सिगरेट इत्यादि वस्तुएं नहीं पीनी चाहिए।तनाव मुक्त जीवन -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीना चाहिए।तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए वे सैर कर सकते हैं, टीवी देख सकते हैं, मंदिर जा सकते हैं, गुरुद्वारे जा सकते हैं, अपनी मनपसंद का म्यूजिक सुन सकते हैं।इस तरह से भी वे तनाव मुक्त जीवन जी सकते हैं।सही नींद का लेना-जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन लोगों को रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद अवश्य लेनी चाहिए। इससे भी ब्लड प्रेशर नार्मल हो जाता है।अल्कोहल का प्रयोग नहीं-जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें शराब नहीं पीनी चाहिए।क्योंकि अल्कोहल का प्रयोग करने से ब्लड प्रेशर हाई होता है।मैग्निशियम लेवल चैक -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें अपना मैग्निशियम लेवल चैक अवश्य करवाना चाहिए।डार्क चॉकलेट -जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन लोगों को डार्क चॉकलेट खानी चाहिए। इससे भी ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहता है।दोस्तों अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया मुझे अपवोट करना ना भूलें।धन्यवाद।ये भी पढ़ें: पाक विधि

बीपी के अचानक बढ़ जाने पर तुरंत क्या उपाय कर सकते हैं? By वनिता कासनियां पंजाब? जय माता दी । जब ब्लड प्रेशर 140 -90 तक हो तो यह हाई ब्लड प्रेशर माना जाता है। हाई ब्लड प्रेशर होने से हमारे दिल और दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है। इससे दिल की बीमारी या स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है। परंतु अगर अचानक ब्लड प्रेशर हाई हो जाए तो उसके लिए रोगी को पानी अधिक पीना चाहिए। कुछ समय के लिए कुछ भी ना करें और नींबू की शिकंजी पिए।इससे ब्लड प्रेशर बहुत कुछ कम हो सकता है।परंतु कुछ अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर हम इसे हमेशा के लिए ठीक रख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में - व्यायाम करना जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें रोजाना कम से कम एक घंटा व्यायाम अवश्य करना चाहिए। इससे दिल की धड़कन बढ़ जाती है और हमारे अंदर ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पहुंचती है। इससे हमारा दिल मजबूत होता है। हमारी नसों में लचीलापन आ जाता है। जिससे हमारा ब्लड प्रेशर ठीक रहने लगता है। मीठी चीजें कम खानी चाहिए - जिन लोगों का ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें मीठी चीजें कम खानी चाहिए । उन्हें मिठाई इत्यादि बहुत ही कम खानी चाहिए।...

🚩🪴पाक विधि 🪴🚩 अक्खा मसूर रेसिपी/ Akkha masur recipe in hindi अक्खा मसूर रेसिपी बहोत हेल्दी और टेस्टी रेसिपी हैं। अक्खा मसूर रेसिपी को लंच और डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं। अक्खा मसूर रेसिपी महाराष्ट्र की फेमस रेसिपी हैं। और भी कई जगहों पर अक्खा मसूर रेसिपी आसानी से बानाते है। कोल्हापुर की फेमस रेसिपी हैं ये अक्खा मसूर रेसिपी।अक्खा मसूर रेसीपी बनाना बहोत ही आसान है। हर कोई इस रेसिपी को अपने अपने स्टाईल में बनाता हैं। अक्खा मसूर रेसिपी को प्याज ,तमाटर, गरम् मसाला, लाल मिर्च पावडर इन मसालों के साथ मिलकर बनाया जाता हैं। अक्खा मसूर रेसिपी को हम रोटी, चपाती, पराठा और राईस किसी के भी साथ खा सकते है। अक्खा मसूर रेसिपी/ Akkha masur recipe अक्खा मसूर रेसिपी बनाने के लिए सामग्री/ Akkha masur recipe ingredients सामग्री..... 1 कप अक्खा मसूर 2 बड़े चम्मच तेल 2 मीडियम प्याज बारीक कटी हुई 2 टमाटर बारीक कटे हुए 1 टीस्पून अदरक और लहसन का पेस्ट 2 टीस्पून लाल मिर्च पावडर 1 टीस्पून गरम् मसाला 1 टीस्पून धनियां पावडर 1 टीस्पून हल्दी पावडर नमक स्वादके अनुसार पानी हरा धनियां बारीक कटा हुआ अक्खा मसूर रेसिपी/ Akkha masur recipe अक्खा मसूर रेसिपी बनाने का तरीका/ Akkha masur recipe तरीका.... सबसे पहले अक्खा मसूर को 2 बार अच्छे पानी से धो ले।अब अक्खा मसूर को एक बरतन में 2 घन्टे के लिए भीगने के लिए छोड़ दे। अब गैस ऑन कर एक कढ़ाई रख लें। कढाई में तेल डाल दे। तेल को मीडियम गरम् कर ले। तेल में प्याज डाल दे। प्याज को हल्का ब्राउन फ़्राय कर ले। प्याज को फ़्राय कर ने के बाद उसमे टमाटर डाल दे। अब टमाटर को सॉफ्ट होने तक पका लें। अब इसमें हल्दी पावडर, लाल मिर्च पावडर और धनियां पावडर डाल दे। अब इन मसालों को अच्छा भून लें। मसाले अच्छे भून जाने के बाद उसमे अदरक और लहसन का पेस्ट डाल दे। अब अदरक और लहसन के पेस्ट को 2 मिनट के लिए मसालों ले साथ अच्छा भून लें। अब इन मसालों में भीगा हुआ अक्खा मसूर डाल दे। अक्खा मसूर को मसालों के साथ 2 मिनट के लिए भून लें। अब अक्खा मसूर में 2 कप पानी डाल दे। स्वाद के अनुसार नमक डाले, और ऊपर से हरा धनिया डाल कर स्लो आंच पर 10 मिनट के लिए ढक्कन ढककर पकने दे। बीच बीच मे चम्मच से मिक्स करते रहिए। अब 10 मिनट के बाद ढक्कन हटाकर देख ले। ऊपर से हरा धनिया गार्निशिंग के लिए डाल दे। अक्खा मसूर रेसिपी/ Akkha masur recipe तैयार है अक्खा मसूर रेसिपी। इसके ऊपर घी या बटर भी डाल कर खा सकते हैं। रोटी , चपाती, नान, जीरा राईस, प्लेन राईस आदि के साथ भी खा सकते है। अक्खा मसूर खाने में बहोत ही टेस्टी लगता हैं। और बहोत ही हेल्दी रेसिपी हैं। इसे लंच और डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं। वनिता कासनियां पंजाब द्वारा

  🚩🪴पाक विधि 🪴🚩   अक्खा मसूर रेसिपी/ Akkha masur recipe in hindi अक्खा मसूर रेसिपी  बहोत हेल्दी और टेस्टी रेसिपी हैं। अक्खा मसूर रेसिपी को लंच और डिनर में कभी भी बनाकर खा सकते हैं।  अक्खा मसूर रेसिपी  महाराष्ट्र की फेमस रेसिपी हैं। और भी कई जगहों पर अक्खा मसूर रेसिपी आसानी से बानाते है। कोल्हापुर की फेमस रेसिपी हैं ये  अक्खा मसूर रेसिपी।अक्खा मसूर रेसीपी बनाना बहोत ही आसान है। हर कोई इस रेसिपी को अपने अपने स्टाईल में बनाता हैं। अक्खा मसूर रेसिपी को  प्याज ,तमाटर, गरम् मसाला, लाल मिर्च पावडर इन मसालों के साथ मिलकर बनाया जाता हैं। अक्खा मसूर रेसिपी को हम रोटी, चपाती, पराठा और राईस किसी के भी साथ खा सकते है। अक्खा मसूर रेसिपी/ Akkha masur recipe अक्खा मसूर रेसिपी बनाने के लिए सामग्री/ Akkha masur recipe ingredients सामग्री..... 1 कप अक्खा मसूर 2 बड़े चम्मच तेल 2 मीडियम प्याज बारीक कटी हुई 2 टमाटर बारीक कटे हुए 1 टीस्पून अदरक और लहसन का पेस्ट 2 टीस्पून लाल मिर्च पावडर 1 टीस्पून गरम् मसाला 1 टीस्पून धनियां पावडर 1 टीस्पून हल्दी पावडर नमक स्वादके अनुसार प...

🍯 धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज़ कौनसी मानी जाती है ?By वनिता कासनियां पंजाब धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज़ कौनसी मानी जाती है ?आज के समय हर किसिको पिज्जा खाना बहोत अच्छा लगता है। गावों से ज्यादा पिज्जे के बारे। में शहरों के लोगों को इसके बारे में बहोत जानकारी होती है। कई बार चीज पिज्जा भी हम खाना पसंद करते है। पिज्जा बनाते वक्त कई बार लोग अपने सेहत का ध्यान ही नही रखते है,उसपे कई सारा तेल लगाकर खाते है। हम आज के समय ऑइल का इस्तमाल इतना ज्यादा कर रहे हैं,की वह हमारे जीवन पर हावी हो रहा है। हम कई प्रकार के पदार्थ आज के समय खाते हैं। पर देखा जाए तो यह सभी पदार्थ शुद्ध नहीं हैं। किसी भी पदार्थ की शुद्धता हम भारतवासी उसके पवित्रता से देखते है। समय के साथ हमारे खानपान में बहोत से बदलाव हो रहे हैं। पर आज भी हम घी जरूर खाते है।भारत में हर गावों में माताएं अपने बच्चे को घी जरूर खिलाती है। हमारी संस्कृति के अनुसार और लोगों के अनुमान के अनुसार घी यह पृथ्वी का सबसे शुद्ध खाने का पदार्थ है। घी का वर्णन भारतीय संस्कृति में पहले से ही है। कई ऋषि अपने श्लोकों और कथाओं में घी की पवित्रता के बारे में लोगों को बताते है। यह सोचने की बात है की,पहले के समय लोग सभी प्रकार के तेल निकालते थे और अपने खाने में सिर्फ घी का इस्तेमाल क्यों करते थे ? हम भी जानते है की,घी यह कितने प्रक्रिया के बाद हमे मिलता है। घी यह सबसे शुद्ध होने के साथ ही वह अपने आप में शरीर को बढ़ाने वाला प्रोटीन है। घी यह कई प्रकार के मिनरल्स का खजाना है। घी को जब हम खाने में लाते हैं,तब हमे उसका फायदा जरूर होता है और उसके साथ हमारे पाचनक्रीया में भी बहोत सुधार आता हैं। कुछ सालों पहले अलग–अलग तेल की कंपनियां घी के बारे में अफवाएं फेहलाती थीं। घी का इस्तमाल लोगों के जीवन में कम होने का कारण ऑइल की कंपनिया ही है। घी में ज्यादा मात्रा में सैचुरेटेड फैट पाया ज्याता है और वह हमारे शरीर के लिए हानिकारक है उसके साथ ही कई बीमारियों की जड़ भी घी ही है। एसी कई अफवाओं के कारण घी का इस्तेमाल कुछ समय लोग कम ही कर रहे थे। कई बार लैब में टेस्टिंग के बाद यह कंपनियों का फर्जीवाड़ा सामने आया। जो सबसे अच्छा और सही घी होता हैं उसकी एक्सपायरी नही होती है। देशी गाय का घी शुद्धता के साथ भारत में दिए जलाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। घी शारीरिक कई समस्याओ को मिटाता ही है और उसके साथ ही इसको स्किन के उपर भी लगाया जाता है। स्किन पर लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की,इसकी वजहसे गोरापन और निखार आता है। घी ने कई शारीरिक औषधियों की जगह लियी है। आयुर्वेद में जिस तरह घी का उपयोग बताया हैं, उस तरह हम उसे दैनिक जीवन में ला सके तो किसी भी शरीर के अंतर्गत रोगों का होना संभव नही है।कई सारे घी के फायदे है और इसी कारण यह धरती की सबसे शुद्ध चीज है। आशा है,आप धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज यानी घी के बारे में जरूर जान गए होंगे। घी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करिए। आपका अन्य कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट में पूछने से न शरमाए। अच्छा लगा हो तो दोस्तों को जरूर शेयर करे।

🍯 धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज़ कौनसी मानी जाती है ? By  वनिता कासनियां पंजाब   धरती पर खाने की सबसे शुद्ध चीज़ कौनसी मानी जाती है ? आज के समय हर किसिको  पिज्जा  खाना बहोत अच्छा लगता है। गावों से ज्यादा पिज्जे के बारे। में शहरों के लोगों को इसके बारे में बहोत जानकारी होती है। कई बार चीज पिज्जा भी हम खाना पसंद करते है। पिज्जा बनाते वक्त कई बार लोग अपने सेहत का ध्यान ही नही रखते है,उसपे कई सारा तेल लगाकर खाते है।  हम आज के समय ऑइल का इस्तमाल इतना ज्यादा कर रहे हैं,की वह हमारे जीवन पर हावी हो रहा है।  हम कई प्रकार के पदार्थ आज के समय खाते हैं। पर देखा जाए तो यह  सभी पदार्थ शुद्ध नहीं हैं। किसी भी पदार्थ की शुद्धता हम भारतवासी उसके पवित्रता से देखते है। समय के साथ हमारे खानपान में बहोत से बदलाव हो रहे हैं। पर आज भी हम घी जरूर खाते है। भारत में हर गावों में माताएं अपने बच्चे को घी जरूर खिलाती है।  हमारी संस्कृति के अनुसार और लोगों के अनुमान के अनुसार घी यह पृथ्वी का सबसे शुद्ध खाने का पदार्थ है। घी का वर्णन भारतीय संस्कृति में पहले से ही है। कई...

🚩🪴 कहानिया🪴🚩 "आये हैं समझाने लोग " By वनिता कासनियां पंजाब लोग आएंगे आपको समझाने मगर वो न समझेंगे की दुःख के अलग अलग लेवल्स होतें है। किसी को थोड़ा किसी को ज्यादा और कई लोगों का गम ऐसा होता है की दिखाना बंद हो जाता है , चेतना सुन्न हो जाती है। समझने और सोचने की शक्ति ही ख़तम हो जाती है पर समझना तो पड़ेगा ही इसीलिए ये टाइटल "आये हैं समझने लोग " । दिल को सँभालने के लिए हम तीन लेवल्स पर बात करेंगे । कुछ लोग पहले लेवल से ठीक होना शुरू हो जाएंगे । कुछ को दूसरे की भी ज़रूरत पड़ेगी और कुछ ऐसे इश्क के मारे होंगे जिन्हें तीसरे की भी जरूरत पड़ेगी। । शारीरिक स्तर पर (Physical level ) मानसिक स्तर पर (Psychological level ) आध्यात्मिक स्तर पर (Spiritual level ) 1. शारीरिक स्तर (Physical level ) रोना- धोना टूटे हुए दिल में बसा होता है ढेर सारा गुस्सा, कुंठायें और न ख़तम होने वाला रोना।। शरीर का नियम है की नकारात्मक को अपने आप बाहर फेंकता है। रोना शरीर का एक्सप्रेशन है दिल में बसे नेगेटिव को बाहर फेंकने का। रुलाई अपने आप आती है उसे न रोकें उसे आने दें। लड़कियां रो लेतीं है पर लड़के उस रुलाई को रोक लेते हैं। लड़के गलत करतें हैं। न रोना बहादुरी नहीं है दिल टूटने पर। न रोने पर जिन धागों से आप दोनों के मन जुड़े थे उन में गुंजल पड़ जाती है और वो हमेशा दर्द देते रहतें हैं। लड़कियां और लड़कों, दोनों के लिए, रो लो। जी भर के रो लो। कोई कन्धा हो किसी दोस्त का या फिर अकेले तकिये में मुँह छुपा कर। जैसे भी चाहो पर रो लो। दुःख आंसू बन कर बाहर निकलना शुरू करता है। अपने अहं को अपनी ego को ताक पर रख दें । अगर अहंकार आड़े आ रहा है तो अकेले में रो लें। इस रोने पर कोई अंकुश न बांधें। रोना जब ख़तम हो तो चुपचाप बैठ जायें और साँस को पांच मिनिट देखें की आ रही है और जा रही है । दिल का टूटना भूचाल लाता है और आपको बार बार रोना आएगा। दुःख होगा सबसे प्यारी चीज़ खो जाने का। रो लो यार। तुम बहुत रोये बहुत दुःख हुआ ये उसे न बतायें जिसने दिल तोड़ा है। उसे जरा सा भी असर न होगा। न होगी उसे तुमसे सहानभूति न ही होगी गिल्ट फीलिंग। सब बेकार है इसलिए उसे तो बिलकुल न बताना। अगर ये दोनों बातें होतीं तो वो जाता ही क्यों ? उसे जब बताओगे तो वो और भाव खा जायेगा। "जब वी मेट" दिल बेवफाई से तिलमिला जाता है। गुस्सा ऐसा भरता है की सारे जहाँ में आग लगा दें। अपने प्रेमी को गोली मार दें। याद रहे की आपका उससे दिल का कनेक्शन था और दिल में ही हो रहा है दुःख। इस दुःख का अंत आपके दिल में ही है। इसका सलूशन बाहर नहीं अपने अंदर ही है। तो चलाइये गोली अपने मन में और उसका क़त्ल कर दें उसी दिल में जो कभी उसका था । दीजिये जी भर के गाली। जला दें उसकी तस्वीर और उसकी यादें । बन जायें "जब वी मेट" की करीना कपूर । अपने आप को न रोकें। मन आपका है और खयाल भी आपके हैं। कमरा बंद करें और अच्छी तरह मारें थप्पड़ और घूंसे तकियों को ये समझ कर की उसको मार रहे हैं । मारें जब तक दिल को तसल्ली न हो । फाड़ दें तस्वीरों को, जला दें यादों को। यदि यादों के सहारे बैठे रहे तो इसका मतलब है की उम्मीद के सहारे बैठे हैं और आप को समझना पड़ेगा की उम्मीद को ही ख़तम करना है वार्ना उम्मीद दुःख देती रहेगी। इस तकिये की मार पीट से आपका metabolism बढ़ जायेगा। एक मिनट रुकें और फिर पांच मिनट करैं सहज प्राणायाम। "सर जो तेरा चकराए या दिल डूबा जाये" दिल का टूटना असल में एक तनाव (Stress) है, मन का, जो मस्तिष्क को और सारे शरीर पर असर करता है। हिंदुस्तानी चम्पी तेल मालिश एक अचूक इलाज है तनाव को कम करने का। हर रोज मालिश करें सर की और सारे बदन की। इससे खून का प्रवाह तेज़ होता है और शरीर की ऊर्जा का सकारात्मक तरीके से उपयोग होता है। जैसे बिल्ली अपना मुँह फाड़ती है वैसे ही उबासी लें। मुँह फाड़ें और गिनती गिनें दस तक और छोड़ दें। उबासी अपने आप आएगी। सारे दिन बार बार करें। इससे तनाव ग्रस्त मस्तिष्क की नसें ढीली होतीं हैं। एक बार में कम से कम दस उबासी लें। "दिल पर `पत्थर रख कर मैंने मेकअप कर लिया। संया जी से आज मैंने ब्रेकअप कर लिया।" अपने दुःख को अपने पर हावी न होने दें । आगे बढ़ें। ये है बिंदास लोगों के लिए की अपने दोस्तों से मिले , पार्लर जायें और नए हेयर स्टाइल बनायें, नयी दोस्ती बनायें। घर की चार दीवारों में कैद बार बार अपने पर तरस न खाते रहें । व्हिस्की की बोतल से देवदास की तरह दोस्ती न करैं । अगर ये किया तो आप इस गम में और डूबते जायेंगे । चॉइस या चुनना आपके हाथ है । कई बार देवदास बनने में मज़ा भी है। मज़ा लेने के लिए थोड़ी देर देवदास भी बन लें पर ये आपकी मंज़िल नहीं है । ज़रूरी है गम से बाहर निकलना। शराब, पॉट और ड्रग्स गम को और गहरा कर देते हैं। इससे जितना दूर रह सकतें हैं दूर हो जायें । पतझड़ के बाद जैसे बसंत आती है वैसे ही जिंदगी भी अपने रंग बदलती है । थोड़ा प्रक्टिकली (व्यहवारिक ) सोचें । आप की ज़िन्दगी में फिर बहार आएगी । कहीं किसी मोड़ पर कोई आपका इंतज़ार कर रहा है !!! धैर्य रखें थोड़ा। हंसो और मुस्कुराओ वाह भाई क्या सुझाव दिया है ? ठीक सोच रहें हैं। यहां तो रोना आ रहा है हमेशा और आप कह रहें हैं की "हंसो और मुस्कुराओ " "कैसे भाई???" एक पेंसिल लें और उसे होंठों के बीच हॉरिजॉन्टल रखें। (Make a photo) जब आप हँसते हैं तो अपने आप होंठ फैलते हैं। हम अब अपने होटों को जबरदस्ती फहला रहे हैं। ऐसा करने से मस्तिष्क की शिरायें टेंशन को मुक्त करती हैं। दो से पांच मिनट इस एक्सरसाइज़ को करैं। मन शांत होने लगेगा। हंसी,ख़ुशी को व्यक्त करती है और इसके पीछे हैं शरीर के केमिकल्स और मस्तिष्क के स्नायु। आप बिना पेंसिल के भी अपने होंठ फहला सकतें हैं करीब दस सेकण्ड्स के लिए। आपको उबासी भी आएगी। ये सबसे अच्छी चीज़ है इसका मतलब है की आप रिलैक्स हो रहे हैं । दुःख का आधार मन और शरीर मे है। इस प्रक्रिया को कहतें हैं reverse engineering . मन जैसे शरीर को प्रभावित करता है ऐसे ही हम शरीर का उपयोग कर रहें हैं मन को प्रभावित करने को। प्रकृति का सहारा लें। रोज़ सुबह नंगे पाऊं घांस, रेत, मट्टी पर चलें। हम ये कभी भी नहीं करते हैं। ऐसा करने से शरीर की अर्थिंग होती है जो मन और शरीर को ऊर्जा देती है। बगीचे मे टहलें। देखें हरी घास, फूलों के गहरे रंग, भँवरे, तितलिआं और कहैं "WOW" वाह वाह । सूर्यास्त और सूर्योदय देखें और कहैं "शुक्रिया भगवान्" रात मे चाँद सितारे देखें और फिर कहैं "शक्रिया भगवन इस ख़ूबसूरत संसार के लिए " बहती हुई हवा पेड़ों के पत्तों से बात करती है। उसकी सरसराहट सुने, चिड़ियों का कलरव सुने। आप का मन अशांत है पर सारा संसार भगवान् ने परफेक्ट बनाया है। इस संसार को, चाहे मन न भी चाहे पर फिर भी मन से सराहना करें। मन को इस परफेक्ट संसार से जोड़ें। प्रकृति या भगवान् कुछ भी ऐसा नहीं करता है जिससे आप खुश या दुखी होऐं। दुःख और सुख आपके कनेक्शन हैं दूसरों से।

🚩🪴 कहानिया🪴🚩 "आये हैं समझाने लोग "  By वनिता कासनियां पंजाब लोग आएंगे आपको समझाने मगर वो न समझेंगे की दुःख के अलग अलग लेवल्स होतें है। किसी को थोड़ा किसी को ज्यादा और कई लोगों का गम ऐसा होता है की दिखाना बंद हो जाता है , चेतना सुन्न हो जाती है। समझने और सोचने की शक्ति ही ख़तम हो जाती है पर समझना तो पड़ेगा ही इसीलिए ये टाइटल "आये हैं समझने लोग " । दिल को सँभालने के लिए हम तीन लेवल्स पर बात करेंगे । कुछ लोग पहले लेवल से ठीक होना शुरू हो जाएंगे । कुछ को दूसरे की भी ज़रूरत पड़ेगी और कुछ ऐसे इश्क के मारे होंगे जिन्हें तीसरे की भी जरूरत पड़ेगी। । शारीरिक स्तर पर (Physical level ) मानसिक स्तर पर (Psychological level ) आध्यात्मिक स्तर पर (Spiritual level ) 1. शारीरिक स्तर (Physical level ) रोना- धोना टूटे हुए दिल में बसा होता है ढेर सारा गुस्सा, कुंठायें और न ख़तम होने वाला रोना।। शरीर का नियम है की नकारात्मक को अपने आप बाहर फेंकता है। रोना शरीर का एक्सप्रेशन है दिल में बसे नेगेटिव को बाहर फेंकने का। रुलाई अपने आप आती है उसे न रोकें उसे आने दें। लड़कियां रो लेतीं है पर ...