हार्ट अटैक क्यों और कैसे आता है? By वनिता कासनियां पंजाब,,सबसे पहले हार्ट अटैक क्या होता है ये जान लेते हैं।हार्ट अटैक का मतलब होता है “दिल के किसी हिस्से में आवश्यकता से कम रक्त पहुँच रहा है और जिसके कारण उस हिस्से के ऊतकों की मृत्यु होना प्रारंभ हो चुकी है”हार्ट अटैक कैसे आता है इसके लिए हमें दिल का रक्त संचार समझना होगादिल को रक्त पहुँचाने का कार्य दो धमनियाँ करती हैं इनको कोरोनरी आर्टरी कहते हैं। एक right और एक left coronary artery दिल को रक्त पहुँचाती हैं और आगे ये छोटी छोटी शाखाओं में बँटकर पूरे हृदय को रक्त पहुँचाती हैं। कुछ इस चित्र की तरह:Credit: चित्र गूगल से प्राप्त है।जब इन कोरोनरी धमनियों में या कोरोनरी धमनियों की किसी शाखा का 75% से अधिक भाग अवरुद्ध हो जाता है तब जाकर हृदय के उस क्षेत्री रक्त संचार इतना कम होता है कि वहाँ के ऊतकों की मृत्यु होने लगती है।धमनियों के अवरोध का कारण इन धमनियों की दीवारों पर वसा का चिपकना होता है जिसको ATHEROSCLEROSIS कहते हैं, इस वसा के कारण जो रक्त पहले एकLaminar flow में बह रहा होता है वो अब Turbulent flow में आ जाता है और वहाँ पर रक्त कोशिकाओं का खंडन होता रहता है इस कारण रक्त में थोड़ा ठहराव सा आने लगता है जिसके कारण रक्त संचार कम होने लगता है। और जब ये atherosclerosis का वसा साइज़ में इतना बड़ा हो जाता है कि ये धमनी को 75% तक अवरुद्ध कर दें तब रक्त संचार एकदम नगण्य हो जाता है।और अब हृदयघात के कारण:हृदयघात कैसे होता है ये हमने जान लिया अब कुछ ऐसे कारणों को जानते हैं जिनके कारण किसी व्यक्ति में हृदयघात होने के ख़तरे बढ़ जाते हैं:पुरुष होनाबढ़ती हुई उम्रअत्यधिक मोटापाउच्च रक्तचापडायबिटीज़धूम्रपान की आदतस्टीरॉइड्स का अत्यधिक इस्तेमाल
सबसे पहले हार्ट अटैक क्या होता है ये जान लेते हैं।
हार्ट अटैक का मतलब होता है “दिल के किसी हिस्से में आवश्यकता से कम रक्त पहुँच रहा है और जिसके कारण उस हिस्से के ऊतकों की मृत्यु होना प्रारंभ हो चुकी है”
हार्ट अटैक कैसे आता है इसके लिए हमें दिल का रक्त संचार समझना होगा
दिल को रक्त पहुँचाने का कार्य दो धमनियाँ करती हैं इनको कोरोनरी आर्टरी कहते हैं। एक right और एक left coronary artery दिल को रक्त पहुँचाती हैं और आगे ये छोटी छोटी शाखाओं में बँटकर पूरे हृदय को रक्त पहुँचाती हैं। कुछ इस चित्र की तरह:
Credit: चित्र गूगल से प्राप्त है।
जब इन कोरोनरी धमनियों में या कोरोनरी धमनियों की किसी शाखा का 75% से अधिक भाग अवरुद्ध हो जाता है तब जाकर हृदय के उस क्षेत्री रक्त संचार इतना कम होता है कि वहाँ के ऊतकों की मृत्यु होने लगती है।
धमनियों के अवरोध का कारण इन धमनियों की दीवारों पर वसा का चिपकना होता है जिसको ATHEROSCLEROSIS कहते हैं, इस वसा के कारण जो रक्त पहले एकLaminar flow में बह रहा होता है वो अब Turbulent flow में आ जाता है और वहाँ पर रक्त कोशिकाओं का खंडन होता रहता है इस कारण रक्त में थोड़ा ठहराव सा आने लगता है जिसके कारण रक्त संचार कम होने लगता है। और जब ये atherosclerosis का वसा साइज़ में इतना बड़ा हो जाता है कि ये धमनी को 75% तक अवरुद्ध कर दें तब रक्त संचार एकदम नगण्य हो जाता है।
और अब हृदयघात के कारण:
हृदयघात कैसे होता है ये हमने जान लिया अब कुछ ऐसे कारणों को जानते हैं जिनके कारण किसी व्यक्ति में हृदयघात होने के ख़तरे बढ़ जाते हैं:
- पुरुष होना
- बढ़ती हुई उम्र
- अत्यधिक मोटापा
- उच्च रक्तचाप
- डायबिटीज़
- धूम्रपान की आदत
- स्टीरॉइड्स का अत्यधिक इस्तेमाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें