आपके पसंदीदा फल कौन से हैं?By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाबहाँ जी, 😊 फलों की बेइंतहा शौकीन हूं मैं, मतलब बहुत ज्यादा शौकीन, 😍 लेकिन फलों में मेरी पसंद जरा अलग है. 🤭 लोग हंसते हैं, कि सेब, अनार, चीकू,अंगूर जैसे फल छोड़कर आप अलग ही तरह के फल खाते हो,😄😄 लेकिन क्या करें पसंद तो पसंद है 🤗 तो मेरे पसंदीदा फलों के बारे में बताती हूं सबसे पहले,मुझे जो फल पसंद है वो है सीताफल, सीताफल मैं बहुत शौक से खाती हूं और ढेर सारे खा सकती हूं, 😂 हालांकि मैंने पढ़ा है इस से वजन बढ़ता है, हो सकता है मेरा वजन बढ़ने का कारण यही हो, लेकिन सीताफल का मौसम हो, और सीताफल का टोकरा घर में ना आए तो क्या मजा😄😄. कुछ चीजों में समझौता करने का दिल नहीं करता 😄 सीताफल भी मेरे लिए उनमें से एक है 🤣🤣इसके अलावा दूसरा फल जो मुझे बहुत पसंद है वह है बेर, बेर खाने का भी मुझे बहुत शौक है खट्टे मीठे, लाल,पीले ❤ देखते ही मन मचल जाता है😍😍बेर के बाद जिस फल का नंबर आता है वह है अमरूद, आहा आधे कच्चे,पके अमरूद खाने का मजा ही कुछ और है 😄और हाँ,फालसे को मैं कैसे भूल सकती हूं, गली से ठेला गुजरा नहीं, और मैं सब काम छोड़कर बाहर दौड़ पड़ती हूं, 😂😂 मीठे कम, खट्टे ज्यादा 😋😋 ठन्डे मीठे, खट्टे मीठे फालसे ❤फिर नंबर आता है जामुन का, 🤗 यह भी स्वाद में फालसे को टक्कर देते हैं,बहुत स्वादिष्ट होते हैं, और शायद फायदेमंद भी, लेकिन साहब मैंने कभी इसके फायदों पर गौर नहीं किया🤔मुझे तो बस खाने हैं तो खाने हैं 🤣अब इतने सारे खट्टे मीठे फलों के बाद भला शहतूत को कैसे भुलाया जा सकता है हालांकि बाजार में कम देखने को मिलता है, फिर भी जब भी दिख जाता है मैं लपक कर ले लेती हूं 😂, कौन जाने फिर मिले ना मिले😄एक नाम और है हालांकि यह बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन बेहद स्वादिष्ट और मीठी, 😘मानो मुंह में शहद घुल गया हो😊 हां जी इसका नाम है खिरनी 😊 कोई और प्रचलित स्थानीय नाम हो तो मुझे नहीं पता लेकिन हमारे यहां इसे खिरनी ही कहा जाता है.और फिर फलों के राजा की तो बात ही क्या है, आम ❤ हां आम भी मुझे पसंद है, लेकिन कोशिश करती हूं कि सीमित मात्रा में खाऊं, जिस गर्मी के मौसम में मैंने आम खा लिए समझो तो 2/3 किलो वजन बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है😢 इसीलिए जरा कंट्रोल करती हूं, मन मार के 😛और सबसे आखिर में, एक फल है जिसे मैं बहुत मिस करती हूं, ☺️अब तो देखने को भी नहीं मिलता, कहीं दूरदराज इलाकों में हो तो और बात है बाकी इस शहरी जिंदगी में तो मैंने नहीं देखा, मैं बात कर रही हूं जंगल जलेबी की, बड़ा प्यारा सा जलेबीनुमा फल, 😍मीठी लगती है, लेकिन अब मिलती नहीं है, बस बचपन का कुछ स्वाद जबान पर अब तक ठहरा हुआ है, शहरी जिंदगी में शायद कहीं खो गई है, पेड़ों की कटाई में लगता है इसके भी सभी पेड़ कट गए हैं, कहीं दिखाई दे तो बताना, देख कर भी दिल खुश हो जाएगा.❤☺️फल देख कर मुंह में पानी आया ना 😋😋, तो बस इस बार जब भी मौका मिले इन फलों का स्वाद लें, सच में मजा आ जाएगा. 😊😊प्रश्न के लिए धन्यवाद.😊🙏सभी चित्र साभार गूगल.
हाँ जी, 😊 फलों की बेइंतहा शौकीन हूं मैं, मतलब बहुत ज्यादा शौकीन, 😍 लेकिन फलों में मेरी पसंद जरा अलग है. 🤭 लोग हंसते हैं, कि सेब, अनार, चीकू,अंगूर जैसे फल छोड़कर आप अलग ही तरह के फल खाते हो,😄😄 लेकिन क्या करें पसंद तो पसंद है 🤗 तो मेरे पसंदीदा फलों के बारे में बताती हूं सबसे पहले,मुझे जो फल पसंद है वो है सीताफल, सीताफल मैं बहुत शौक से खाती हूं और ढेर सारे खा सकती हूं, 😂 हालांकि मैंने पढ़ा है इस से वजन बढ़ता है, हो सकता है मेरा वजन बढ़ने का कारण यही हो, लेकिन सीताफल का मौसम हो, और सीताफल का टोकरा घर में ना आए तो क्या मजा😄😄. कुछ चीजों में समझौता करने का दिल नहीं करता 😄 सीताफल भी मेरे लिए उनमें से एक है 🤣🤣
इसके अलावा दूसरा फल जो मुझे बहुत पसंद है वह है बेर, बेर खाने का भी मुझे बहुत शौक है खट्टे मीठे, लाल,पीले ❤ देखते ही मन मचल जाता है😍😍
बेर के बाद जिस फल का नंबर आता है वह है अमरूद, आहा आधे कच्चे,पके अमरूद खाने का मजा ही कुछ और है 😄
और हाँ,फालसे को मैं कैसे भूल सकती हूं, गली से ठेला गुजरा नहीं, और मैं सब काम छोड़कर बाहर दौड़ पड़ती हूं, 😂😂 मीठे कम, खट्टे ज्यादा 😋😋 ठन्डे मीठे, खट्टे मीठे फालसे ❤
फिर नंबर आता है जामुन का, 🤗 यह भी स्वाद में फालसे को टक्कर देते हैं,बहुत स्वादिष्ट होते हैं, और शायद फायदेमंद भी, लेकिन साहब मैंने कभी इसके फायदों पर गौर नहीं किया🤔मुझे तो बस खाने हैं तो खाने हैं 🤣
अब इतने सारे खट्टे मीठे फलों के बाद भला शहतूत को कैसे भुलाया जा सकता है हालांकि बाजार में कम देखने को मिलता है, फिर भी जब भी दिख जाता है मैं लपक कर ले लेती हूं 😂, कौन जाने फिर मिले ना मिले😄
एक नाम और है हालांकि यह बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन बेहद स्वादिष्ट और मीठी, 😘मानो मुंह में शहद घुल गया हो😊 हां जी इसका नाम है खिरनी 😊 कोई और प्रचलित स्थानीय नाम हो तो मुझे नहीं पता लेकिन हमारे यहां इसे खिरनी ही कहा जाता है.
और फिर फलों के राजा की तो बात ही क्या है, आम ❤ हां आम भी मुझे पसंद है, लेकिन कोशिश करती हूं कि सीमित मात्रा में खाऊं, जिस गर्मी के मौसम में मैंने आम खा लिए समझो तो 2/3 किलो वजन बढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है😢 इसीलिए जरा कंट्रोल करती हूं, मन मार के 😛
और सबसे आखिर में, एक फल है जिसे मैं बहुत मिस करती हूं, ☺️अब तो देखने को भी नहीं मिलता, कहीं दूरदराज इलाकों में हो तो और बात है बाकी इस शहरी जिंदगी में तो मैंने नहीं देखा, मैं बात कर रही हूं जंगल जलेबी की, बड़ा प्यारा सा जलेबीनुमा फल, 😍मीठी लगती है, लेकिन अब मिलती नहीं है, बस बचपन का कुछ स्वाद जबान पर अब तक ठहरा हुआ है, शहरी जिंदगी में शायद कहीं खो गई है, पेड़ों की कटाई में लगता है इसके भी सभी पेड़ कट गए हैं, कहीं दिखाई दे तो बताना, देख कर भी दिल खुश हो जाएगा.❤☺️
फल देख कर मुंह में पानी आया ना 😋😋, तो बस इस बार जब भी मौका मिले इन फलों का स्वाद लें, सच में मजा आ जाएगा. 😊😊
प्रश्न के लिए धन्यवाद.😊🙏
सभी चित्र साभार गूगल.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें