सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

चमक जाएगी आपकी किस्मत, अगर भोजन करते समय रखा इन बातों का ध्यान By वनिता कासनियां पंजाब Best Direction for Eating Food: जीवन में कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनको हम नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि, ये छोटी-छोटी बातें ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से अहम हो सकती हैं. इन पर अगर समय रहते ध्यान दे दिया जाए तो किस्मत बदल सकती है. आज खाना खाने के दौरान होने वाली कुछ बातों के बारे में जानकारी देंगे. जिन पर अगर गौर कर सुधार लिया जाए तो घर में खुशहाली आ सकती है. 1/5वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करते समय कुछ बातों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. ये बातें सेहत के लिहाज से तो बढ़िया रहती हैं, साथ ही इसके ज्योतिष मायने भी होते हैं. भोजन करने के दौरान वाली ये बातें काफी आसान हैं. इन बातों पर अगर समय रहते अमल कर लिया जाए तो किस्मत साथ देने लगती हैं.Share2/5दक्षिण दिशा की तरफ कभी मुंह करने भोजन नहीं करना चाहिए. इस बात को न केवल घर में, बल्कि रेस्टोरेंट और होटल में भी अमल में लाना चाहिए. इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से नकारात्मक विचार आते हैं. Share3/5खाना खाते समय कई लोगों को पानी पीने की आदत होती है. ऐसे में इस दौरान इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पानी का गिलास हमेशा दाहिने तरफ रखें, क्योंकि बाएं हाथ से पानी पीना अच्छा नहीं माना जाता है. जबकि, दाहिने हाथ से पानी पीने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. 4/5खाने की प्लेट या थाली में कभी भी हाथ नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं. ज्योतिष शास्त्र में भी इस आदत को गलत बताया गया है. खाने की थाली में हाथ धोने से साथ देने वाली किस्मत रूठ सकती है. 5/5थाली में से एक छोटा सा कोर या हिस्सा हमेशा खाने से पहने निकाल देना चाहिए. इस कोर को चींटियों या चिडियाओं के लिए किसी पेड या छत पर रख देना चाहिए. ऐसा करने से घर में आने वाले संकट टल जाते हैं. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

चमक जाएगी आपकी किस्मत, अगर भोजन करते समय रखा इन बातों का ध्यान By वनिता कासनियां पंजाब Best Direction for Eating Food: जीवन में कई घटनाएं ऐसी होती हैं, जिनको हम नजरअंदाज कर देते हैं. हालांकि, ये छोटी-छोटी बातें ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से अहम हो सकती हैं. इन पर अगर समय रहते ध्यान दे दिया जाए तो किस्मत बदल सकती है. आज खाना खाने के दौरान होने वाली कुछ बातों के बारे में जानकारी देंगे. जिन पर अगर गौर कर सुधार लिया जाए तो घर में खुशहाली आ सकती है.  1 / 5 वास्तु शास्त्र के अनुसार, भोजन करते समय कुछ बातों को विशेष ध्यान रखना चाहिए. ये बातें सेहत के लिहाज से तो बढ़िया रहती हैं, साथ ही इसके ज्योतिष मायने भी होते हैं. भोजन करने के दौरान वाली ये बातें काफी आसान हैं. इन बातों पर अगर समय रहते अमल कर लिया जाए तो किस्मत साथ देने लगती हैं. 2 / 5 दक्षिण दिशा की तरफ कभी मुंह करने भोजन नहीं करना चाहिए. इस बात को न केवल घर में, बल्कि रेस्टोरेंट और होटल में भी अमल में लाना चाहिए. इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से नकारात्मक विचार आते हैं.  3 / 5 खाना खाते समय कई लोगों को पानी पीने की आदत होती है. ऐसे में इ

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे !? जल्दी गर्भवती होने की सबसे अच्छी तकनीक क्या है? प्रेग्नेंट होने का उपाय -By वनिता कासनियां पंजाब 1. अनारगर्भवती होने के लिए अनार का सेवन बहुत ही लाभदायी है, क्युकी अनार खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है और इस से भ्रूण भी स्वस्थ रहता है। अगर पुरुष भी अनार का सेवन करते है तो उनके स्पर्म की कोलिटी और स्पर्म काउंट भी बढ़ता है। जिस से आप जल्दी से गर्भधारण (pregnant) हो सकते हो। आप अनार का जूस भी पी सकते हो या फिर आप अनार के बीज और छाल को सुखाकर उनका पाउडर बना कर दिन में 2 बार गुनगुने पानी में आधा चमच मिलाकर भी पी सकते हो।2. खजूरखजूर में विटामिन A, B और E होते है उन्ही के साथ उसमे लोह तत्व और अन्य आवश्यक खनिज होते है जो आपको गर्भधारण में और आपकी गर्भवस्था में आपको मददरूप होते है। खजूर का सेवन आपकी प्रजनन क्षमता में सुधार लाता है। आप खजूर की 10-12 कलिया लेकर (बिना बीज की) उसमे धनिया डाल कर पीस ले और इसे दूध में डाल कर उबालके पि लीजिये।3. विटामिन Dशरीर में विटामिन D की कमी से भी कई महिलाओ को गर्भधारण नहीं हो पाता है। इस लिए आप अपने शरीर में विटामिन D की कमी को पूर्ण कर ले। इस के लिए आप रोज सुबह 10-15 मिनट हलकी धुप में बैठे। इस से आपके शरीर को विटामिन D मिलेगा और इसके अलावा आप विटामिन D युक्त फ़ूड भी खा सकती हो।4. गर्म पानी में दालचीनी पाउडर मिलाकर पिएदालचीनी महिला की अंडाशय की प्रक्रिया को बहेतर बनाने के लिए असरकारक है और इस से महिला की फर्टिलाइजेशन की प्रक्रिया तेज होती है। इस का उपयोग PCOD और PCOS के उपचार में किया जाता है। इस लिए आप हर रोज 1 ग्लास गर्म पानी में आधा चमच दालचीनी पाउडर को मिलाकर पीजिए।5. फोलिक एसिडअगर आपके मन में ये सवाल है की प्रेग्नेंट होने के लिए क्या खाना चाहिए (प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए) तो सबसे पहले आपको फोलिक एसिड युक्त भोजन को आपके डाइट में शामिल करना है क्युकी गर्भधारण (फर्टिलिटी) के लिए सबसे जरूरी फोलिक एसिड होता है। आप फोलिक एसिड युक्त फ़ूड भी खा सकती है जैसे की, पालक (कोई भी पत्तेदार सब्जिया), अनार, एवोकाडो, किशमिश, मसूर की दाल विगेरे। या फिर आप फोलिक एसिड की सप्लीमेंट भी ले सकते हो। अगर आप प्रेगनेंसी प्लान कर रही है हो तो उसके कम से कम 2-3 महीने पहले ही आप फोलिक एसिड लेना शुरू कर दो।6. सेब सिरकासेब सिरका शरीर में से विषैले (जेरी) तत्वों को बहार निकालने का काम करता है। इस लिए शरीर में हार्मोनल बैलेंस रहता है। जिस से गर्भधारण में आसानी रहती है। आप 1 ग्लास पानी में 1 शहद और 2 चमच सेब सिरका मिलाकर दिन में 2 बार पी सकते हो।तो ये सारे ऊपर बताये गये उपायगर्भवती होने के घरेलू उपाय है। जल्दी गर्भधारण में मदद करते हैं ये घरेलू उपाय। आप इस उपाय को अजमाकर जल्दी से प्रेग्नेंट हो सकते हो।

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे !? जल्दी गर्भवती होने की सबसे अच्छी तकनीक क्या है? प्रेग्नेंट होने का उपाय - By  वनिता कासनियां पंजाब   1 . अनार गर्भवती होने के लिए अनार का सेवन बहुत ही लाभदायी है, क्युकी अनार खाने से हीमोग्लोबिन बढ़ता है और इस से भ्रूण भी स्वस्थ रहता है। अगर पुरुष भी अनार का सेवन करते है तो उनके स्पर्म की कोलिटी और स्पर्म काउंट भी बढ़ता है। जिस से आप जल्दी से गर्भधारण  (pregnant)  हो सकते हो। आप अनार का जूस भी पी सकते हो या फिर आप अनार के बीज और छाल को सुखाकर उनका पाउडर बना कर दिन में 2 बार गुनगुने पानी में आधा चमच मिलाकर भी पी सकते हो। 2. खजूर खजूर में विटामिन A, B और E होते है उन्ही के साथ उसमे लोह तत्व और अन्य आवश्यक खनिज होते है जो आपको गर्भधारण में और आपकी गर्भवस्था में आपको मददरूप होते है। खजूर का सेवन आपकी प्रजनन क्षमता में सुधार लाता है। आप खजूर की 10-12 कलिया लेकर (बिना बीज की) उसमे धनिया डाल कर पीस ले और इसे दूध में डाल कर उबालके पि लीजिये। 3. विटामिन D शरीर में  विटामिन D  की कमी से भी कई महिलाओ को  गर्भधारण  नहीं हो पाता है। इस लिए आप अपने शरीर में विटामिन D की कमी क

इस विटामिन की कमी से हाथ-पैरों में महसूस होती है झनझनाहट, जानिए इसे कैसे करें दूर ? By वनिता कासनियां पंजाब !! Hands And Feet Tingling: हाथ और पैरौं में चींटी काटने जैसा महसूस होता है तो यहां जान लें इसका क्या हो सकता है कारण. ऐसे किया जा सकता है इस झनझनाहट को दूर. इस विटामिन की कमी से हाथ-पैरों में महसूस होती है झनझनाहट, जानिए इसे कैसे करें दूरTingling In Hands: हाथ-पैरों में इस कारण होती है झनझनाहट. Vitamin Deficiency: हाथ और पैरों में झनझनाहट के कई कारण हो सकते हैं जैसे विटामिन की कमी, डायबिटीज और शरीर में कॉलेस्ट्रोल का बढ़ना. लेकिन, आमतौर पर इस झनझनाहट (Sensation) का मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी (Vitamin B) और विटामिन ई की कमी हो सकती है. इस कमी के कारण ही ऐसा महसूस होता है जैसे शरीर पर खासकर हाथ-पैरों पर चीटियां चढ़ रही हैं. इस स्थिति में ना हाथ हिलाए जाते हैं और ना ही पैर, साथ ही दर्द उठता है सो अलग. यहां जानिए इस दिक्कत को किस तरह दूर किया जा सकता है. हाथ-पैरों की झनझनाहट से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Hand-Feet Tingling इस झनझनाहट (Tingling) को दूर करने के लिए डाइट में कुछ बदलाव करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरते जा सकते हैं. निम्न वे टिप्स हैं जो हाथ-पैरों की सनसेशन को दूर करने में मददगार हैं.मीट जैसे लीवर विटामिन बी का अच्छा स्त्रोत है. शाकाहारी लोगों के लिए स्प्राउट्स और वेजीटेबल ऑयल अच्छे ऑप्शन हैं. सूरजमुखी का तेल और राजमा भी विटामिन बी की कमी पूरे करने के लिए खाए जा सकते हैं. विटामिन ई (Vitamin E) की कमी पूरे करने के लिए खानपान में एवोकाडो को शामिल किया जा सकता है. सूखे मेवों में भी अच्छी मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है. खासकर बादाम विटामिन ई से भरपूर होता है. इस झनझनाहट को दूर करने के लिए हाथ या पैरों से किसी भी तरह का प्रेशर हटाएं. हाथ-पैर मोड़कर बैठने पर झनझनाहट हो तो उन्हें सीधा करें. यहां-वहां चलने की कोशिश करें. हाथों में जब चींटी चढ़ने जैसा लगे तो मुट्ठी बंद करें और फिर खोलें. ऐसा कुछ देर करके देखें, आराम महसूस होगा.पैरों की झनझनाहट (Feet Sensation) में पंजों को आगे-पीछे करें. अगर ऑक्सीजन की कमी से झनझनाहट हो रही होगी तो इस मूवमेंट से ठीक हो जाएगी. सिर को दाएं-बाएं घुमाने पर हाथों में हो रही झनझनाहट से राहत मिल सकती है. झनझनाहट होने के कुछ देर भीतर ही नहाना हो तो गर्म पानी की बजाय ठंडे पानी से नहाएं. गर्माहट दर्द बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. जूतों को चेक करें कि कहीं जूते टाइट होने की वजह से रक्त प्रवाह अवरुद्ध होकर झनझनाहट तो नहीं हो रही.

इस विटामिन की कमी से हाथ-पैरों में महसूस होती है झनझनाहट, जानिए इसे कैसे करें दूर ? By वनिता कासनियां पंजाब !! Hands And Feet Tingling: हाथ और पैरौं में चींटी काटने जैसा महसूस होता है तो यहां जान लें इसका क्या हो सकता है कारण. ऐसे किया जा सकता है इस झनझनाहट को दूर.  Tingling In Hands: हाथ-पैरों में इस कारण होती है झनझनाहट.  Vitamin Deficiency:  हाथ और पैरों में झनझनाहट के कई कारण हो सकते हैं जैसे विटामिन की कमी, डायबिटीज और शरीर में कॉलेस्ट्रोल का बढ़ना. लेकिन, आमतौर पर इस झनझनाहट (Sensation) का मुख्य कारण शरीर में विटामिन बी (Vitamin B) और विटामिन ई की कमी हो सकती है. इस कमी के कारण ही ऐसा महसूस होता है जैसे शरीर पर खासकर हाथ-पैरों पर चीटियां चढ़ रही हैं. इस स्थिति में ना हाथ हिलाए जाते हैं और ना ही पैर, साथ ही दर्द उठता है सो अलग. यहां जानिए इस दिक्कत को किस तरह दूर किया जा सकता है.  हाथ-पैरों की झनझनाहट से कैसे पाएं छुटकारा | How To Get Rid Of Hand-Feet Tingling  इस झनझनाहट (Tingling) को दूर करने के लिए डाइट में कुछ बदलाव करने के साथ ही जरूरी एहतियात बरते जा सकते हैं. निम्न वे टिप्स

Health Tips: पेट की तमाम समस्याओं में ये आसान से घरेलू उपाय हो सकते हैं कारगर, हर बार दवाइयों की जरूरत नहीं वनिता कासनियां पंजाब By पचन को कैसे ठीक रखा जा सकता है? फोटो: गुगल स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आप कितने स्वस्थ है, यह जानने का सबसे आसान तरीका है कि आपका पेट कितना ठीक रहता है? पेट के तमाम अंग पाचन से लेकर पोषक तत्वों के अवशोषण तक को बढ़ाने और शरीर को स्वस्थ और फिट रखने में सहायक होते हैं। इन अंगों में होने वाली किसी भी तरह की समस्या का असर आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। पेट में होने वाली समस्याओं के कारण लोगों को पेट फूलने, कब्ज और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं। सामान्यतौर पर ये समस्याएं कुछ प्रकार की दवाओं के साथ ठीक हो जाती हैं, हालांकि अगर आपको अक्सर पेट से संबंधित दिक्कतें बनी रहती हैं तो इस बारे में किसी विशेषज्ञ से मिलकर स्थिति का सही निदान कर लें।यदि आपको बिना किसी अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या के पेट की दिक्कतें बनी रहती हैं तो हर बार दवाइयों की आवश्यकता नहीं है, कुछ स्थितियों में सामान्य घरेलू उपायों के माध्यम से भी इस तरह की दिक्कतों में आराम पाया जा सकता है।आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियां उपलब्ध हैं जिनका सेवन करके पेट की समस्याओं को कम करने और पेट के अंगों को मजबूती देने के लिए वर्षों से किया जाता रहा है। आइए ऐसे ही कुछ आसान से घरेलू उपायों के बारे में जानते हैं जिनको प्रयोग में लाना आपके लिए विशेष लाभकारी हो सकता है।गुनगुना पानी पीने की आदत के लाभ2 of 5गुनगुना पानी पीने की आदत के लाभ - फोटो : गुगलसुबह खाली पेट गुनगुने पानी का सेवनस्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, पेट से संबंधित कई तरह की दिक्कतों को कम करने, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने की आदत बनाना लाभकारी हो सकता है। गुनगुना पानी मल त्याग में सुधार करने, पेट दर्द को कम करने और आंतों को साफ रखने में आपके लिए मददगार हो सकता है। अपच और पाचन से संबंधित दिक्कतों को कम करने में यह उपाय बहुत कारगर माना जाता है। पाचन में अदरक के लाभ 3 of 5पाचन में अदरक के लाभ - फोटो : गुगलपेट की समस्याओं में अदरक के लाभपेट की दिक्कतों को दूर करने में घरेलू उपाय के तौर पर अदरक का सेवन करना विशेष लाभकारी माना जाता है। मतली और उल्टी को कम करने में मदद करने के साथ भोजन में अदरक को शामिल करना पेट की अन्य कई तरह की दिक्कतों को दूर करने में भी लाभकारी हो सकता है। अदरक की चाय न सिर्फ सिरदर्द और थकान को दूर करने में मददगार है, साथ ही यह पाचन तंत्र को ठीक रखने में भी सहायक हो सकती है। कैमोमाइल टी के फायदेकैमोमाइल टी, एंटी-इंफ्लामेटरी के रूप में कार्य करके पेट की समस्याओं के कारण होने वाले दर्द और सूजन को कम करने में आपके लिए सहायक हो सकती है। कैमोमाइल टी के एंटीइंफ्लामेटरी गुण, पेट की मांसपेशियों के सूजन को कम करके आपको आराम देने में मदद करते हैं, जिससे ऐंठन और पेट के दर्द को ठीक किया जा सकता है। कैमोमाइल टी के सेवन को शरीर में कई प्रकार से और भी लाभकारी माना जाता है। अपने डॉक्टर की सलाह के आधार पर इसका सेवन सुनिश्चित करें।विज्ञापनसेब के सिरके के लाभ5 of 5सेब के सिरके के लाभ - फोटो : गुगलसेब के सिरके से मिलता है लाभसेब के सिरके में मौजूद एसिड, पाचन को ठीक रखने में मदद करता है। एक कप पानी में सेब के सिरके को मिलाकर इसका सेवन करना पाचन स्वास्थ्य के लिए विशेष लाभकारी हो सकता है। ये आंत में बैक्टीरिया को स्वस्थ रखने में भी सहायक है जिससे कि भोजन का पाचन आसान हो जाता है और पाचन विकार दूर रहते हैं। सेब के सिरके का सेवन करना आपके लिए लाभकारी घरेलू उपाय हो सकता है, हालांकि इस बारे में डॉक्टर की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए।---------------नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। अस्वीकरण: बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें

Health Tips: पेट की तमाम समस्याओं में ये आसान से घरेलू उपाय हो सकते हैं कारगर, हर बार दवाइयों की जरूरत नहीं वनिता कासनियां पंजाब By फोटो: गुगल स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, आप कितने स्वस्थ है, यह जानने का सबसे आसान तरीका है कि आपका पेट कितना ठीक रहता है? पेट के तमाम अंग पाचन से लेकर पोषक तत्वों के अवशोषण तक को बढ़ाने और शरीर को स्वस्थ और फिट रखने में सहायक होते हैं। इन अंगों में होने वाली किसी भी तरह की समस्या का असर आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है। पेट में होने वाली समस्याओं के कारण लोगों को पेट फूलने, कब्ज और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं। सामान्यतौर पर ये समस्याएं कुछ प्रकार की दवाओं के साथ ठीक हो जाती हैं, हालांकि अगर आपको अक्सर पेट से संबंधित दिक्कतें बनी रहती हैं तो इस बारे में किसी विशेषज्ञ से मिलकर स्थिति का सही निदान कर लें। यदि आपको बिना किसी अंतर्निहित स्वास्थ्य समस्या के पेट की दिक्कतें बनी रहती हैं तो हर बार दवाइयों की आवश्यकता नहीं है, कुछ स्थितियों में सामान्य घरेलू उपायों के माध्यम से भी इस तरह की दिक्कतों में आराम पाया जा सकता है। आयुर्वेद में कई ऐसी औषधियां उपलब्ध हैं

10 Symptoms of Lung Cancer फेफड़े के कैंसर के 10 लक्षण ? By वनिता कासनियां पंजाब:- अधिकांश लोगों के लिए कैंसर का विचार बहुत डरावना है और संयुक्त राज्य अमेरिका में पुरुषों और महिलाओं दोनों के सभी कैंसर में फेफड़ों का कैंसर नंबर एक हत्यारा है। धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर के लिए नंबर एक कारण के रूप में जाना जाता है, लेकिन निश्चित रूप से किसी को इसे प्राप्त करने के लिए धूम्रपान करने वाला होना जरूरी नहीं है। अमेरिका में प्रति वर्ष लगभग 160,000 मौतों के लिए फेफड़े का कैंसर जिम्मेदार है, अधिकांश कैंसर की तरह, जीवित रहने के लिए बाधाओं को बढ़ाने की कुंजी प्रारंभिक पहचान है, जो अन्य प्रकार के कैंसर की तुलना में फेफड़ों के कैंसर के साथ मुश्किल हो सकती है। फेफड़ों के कैंसर के निम्नलिखित लक्षण हैं जिन्हें नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए।खाँसीफेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक लगातार खांसी है जो समय के साथ खराब हो सकती है। कभी-कभी खांसी नींद में बाधा उत्पन्न कर सकती है और खांसी के समान हो सकती है जो एलर्जी या ब्रोंकाइटिस से उत्पन्न होती है। कुछ लोगों के लिए इस प्रकार की खांसी को यह सोचकर खारिज करना आसान है कि यह जल्द ही गुजर जाएगी, लेकिन कुछ हफ्तों से अधिक समय तक बनी रहने वाली खांसी का मूल्यांकन डॉक्टर द्वारा किया जाना चाहिए।छाती में दर्दफेफड़ों के कैंसर के लिए छाती क्षेत्र में दर्द होना आम बात है जो खांसी या सांस लेने से खराब हो सकता है। यद्यपि फेफड़े स्वयं दर्द को महसूस करने में सक्षम नहीं हैं, फेफड़ों के आसपास के क्षेत्र फेफड़ों के कैंसर के कारण सूजन के अधीन होते हैं और वास्तव में ऐसा महसूस हो सकता है कि फेफड़े दर्द कर रहे हैं। फेफड़ों के कैंसर के ट्यूमर के लिए आसपास के ऊतकों पर दबाव डालना भी संभव है जो दर्द पैदा कर सकते हैं।गाला बैठनाफेफड़ों का कैंसर भी आवाज कर्कश होने का कारण बन सकता है। यह भी संभव है कि फेफड़ों के कैंसर के कारण किसी व्यक्ति की आवाज काफ़ी गहरी हो।खूनी खाँसीहालांकि फेफड़ों के कैंसर के कारण होने वाली खांसी अक्सर अनुत्पादक या सूखी होती है, अन्य मामलों में खांसने से खून या खूनी कफ के निशान दिखाई दे सकते हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको क्या लगता है कि आपके पास है, यदि आपका पहले से ही एक डॉक्टर द्वारा मूल्यांकन नहीं किया गया है, तो खांसी खून आना हमेशा चिंता का कारण होता है और इसे जल्द से जल्द डॉक्टर द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए।सांस लेने में कठिनाईअपनी सांस को पकड़ने में कठिनाई होना फेफड़ों के कैंसर का एक और लक्षण है। जिन गतिविधियों को आप बिना किसी समस्या के कर सकते थे, वे आपको ऐसा महसूस करा सकती हैं कि आपकी सांस को पकड़ना मुश्किल है। यहां तक कि जब आप अपने आप को परिश्रम नहीं कर रहे होते हैं तब भी सांस फूलना महसूस करना संभव है।वजन घटनाअस्पष्टीकृत वजन घटना फेफड़ों के कैंसर का एक और लक्षण है और आमतौर पर भूख की कमी के साथ भी होता है। यह अक्सर कुछ रसायनों की रिहाई होती है जो फेफड़ों के कैंसर से ट्रिगर होते हैं जो चयापचय को बढ़ा सकते हैं और वजन घटाने में परिणाम कर सकते हैं।कंधे का दर्दयह थोड़ा आश्चर्यचकित करने वाला हो सकता है क्योंकि हम आमतौर पर फेफड़ों की समस्याओं को कंधे से नहीं जोड़ते हैं। फेफड़े के कैंसर से जुड़ा कंधे का दर्द चिंता का कारण है, क्योंकि यह संकेत दे सकता है कि कैंसर अन्य क्षेत्रों में फैल गया है, लेकिन ज्यादातर समय यह फेफड़ों में ट्यूमर के कारण होता है जो फेफड़ों के पास स्थित फ्रेनिक तंत्रिका पर दबाव डालता है। कभी-कभी फेफड़े के कैंसर से जुड़ा कंधे का दर्द भी शूटिंग दर्द का कारण बनता है जो बांह के नीचे जाता है।थकानबार-बार थकान या कमजोरी महसूस होना फेफड़ों के कैंसर का एक और संकेत हो सकता है। मेटाबॉलिज्म में होने वाले बदलाव जो अक्सर कैंसर के कारण होते हैं, थकान का कारण बन सकते हैं – थका हुआ महसूस होना जो पर्याप्त आराम करने पर भी दूर नहीं होता है।लगातार संक्रमणनिमोनिया या ब्रोंकाइटिस जैसे फेफड़ों का संक्रमण जो दूर हो जाता है और लौटता रहता है, फेफड़ों के कैंसर की उपस्थिति का संकेत दे सकता है। नए शोध से संकेत मिलता है कि जिन लोगों को अपने जीवन में किसी समय निमोनिया हुआ है, उनमें फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।घरघराहटफेफड़ों के कैंसर के कारण अचानक घरघराहट हो सकती है। यह एक और लक्षण है जिस पर हमेशा डॉक्टर से चर्चा की जानी चाहिए क्योंकि घरघराहट कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हो सकती है जिन्हें संबोधित किया जाना चाहिए, जैसे अस्थमा और अन्य फेफड़ों के विकार।

10 Symptoms of Lung Cancer  फेफड़े के कैंसर के 10 लक्षण ? By वनिता कासनियां पंजाब:- अधिकांश लोगों के लिए कैंसर का विचार बहुत डरावना है और संयुक्त राज्य अमेरिका में पुरुषों और महिलाओं दोनों के सभी कैंसर में फेफड़ों का कैंसर नंबर एक हत्यारा है। धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर के लिए नंबर एक कारण के रूप में जाना जाता है, लेकिन निश्चित रूप से किसी को इसे प्राप्त करने के लिए धूम्रपान करने वाला होना जरूरी नहीं है। अमेरिका में प्रति वर्ष लगभग 160,000 मौतों के लिए फेफड़े का कैंसर जिम्मेदार है, अधिकांश कैंसर की तरह, जीवित रहने के लिए बाधाओं को बढ़ाने की कुंजी प्रारंभिक पहचान है, जो अन्य प्रकार के कैंसर की तुलना में फेफड़ों के कैंसर के साथ मुश्किल हो सकती है। फेफड़ों के कैंसर के निम्नलिखित लक्षण हैं जिन्हें नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए। खाँसी फेफड़ों के कैंसर के शुरुआती लक्षणों में से एक लगातार खांसी है जो समय के साथ खराब हो सकती है। कभी-कभी खांसी नींद में बाधा उत्पन्न कर सकती है और खांसी के समान हो सकती है जो एलर्जी या ब्रोंकाइटिस से उत्पन्न होती है। कुछ लोगों के लिए इस प्रकार की खांसी को यह सोचकर खारिज

🚩🪴पाक विधि🪴🚩तली हुई चना दाल बिल्कुल मार्केट जैसी कुरकुरी बनाएं Extra Crispy Chana Dal FryBy वनिता कासनियां पंजाबFried chana dal recipe तली हुई चना दाल फ्राई का स्वाद तो आपको पता ही होगा अगर आपको इसका स्वाद पता नहीं है तो घर के बच्चों को तो पता ही है और घर के बच्चे ऐसी तली हुई नमकीन चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं। वैसे इस चना दाल को आप मार्केट से भी खरीद सकते हैं लेकिन इस चना दाल फ्राई को घर पर बनाना सीख लेते हैं तो इसके फायदे बहुत हैं। आप अपने स्वाद के अनुसार इसे तैयार कर सकते हैं। अगर बच्चों को तीखा खाना पसंद नहीं है तो आप थोड़ा फीका भी इसे बना सकते हैं। ज्यादा नमकीन और अपने स्वाद के अनुसार मसाले भी डाल सकते हैं। इतना सब कुछ आपको मार्केट से खरीदी हुई चना दाल में नहीं मिलेंगा और एक बार आप इस दल को बना लेते हैं तो काफी दिनों तक इस तली हुई चना दाल को स्टोर करके रख सकते हैं। तो चलिए अब बच्चों की मनपसंद और स्वादिष्ट तली हुई चना दाल बिल्कुल मार्केट जैसी कुरकुरी तैयार कर लेते हैं।आवश्यक सामग्रीचना दाल 250 ग्रामतेल तलने के लिए दो कपलाल मिर्च पाउडर 1 चम्मचआमचूर पाउडर एक चम्मचनमक स्वादानुसारकाला नमक एक चम्मच बारीक पिसा हुआचाट मसाला 1 छोटी चम्मच चना दाल बनाने की विधि:चना दाल को हम बस कुछ स्टेप में बनाएंगे आप स्टेप बाय स्टेप पढ़े। सबसे पहले आप दाल को 3-4 पानी से अच्छी तरह धो लें और फिर चना दाल को 6-7 घंटे के लिए पानी में भिगोने के लिए रख दें या फिर आप दाल को भिगोने के लिए पूरी रात भी रख सकते हैं। अगर आप दाल सुबह बनाना, चाहते हैं तो आप दाल को रात में भिगोने के लिए रख दें। दाल में पानी 2 इंच ऊपर तक डालें जिससे चना दाल पानी में पूरी डूब सकें और अच्छी तरह फूलकर तैयार हो जाए। तले हुए आलू की आसान विधि .1. स्टेपभिगोए दाल को आप हल्का सा सुखा लें आप चाहे तो कुकर या पंखे के नीचे भी रख सकते हैं। हमें दाल का पानी सुखाना है इसलिए 10-15 मिनट हवा में सुखा लें। तले हुए बैगन फ्राई कैसे बनाये2. स्टेपअब कढ़ाई में तेल डालकर अच्छा कड़क गरम करें, जब तेल कड़क हो जाए तब दाल को तेल में डाल दें और तीन-चार मिनट के लिए फ्राई करले और फिर जब दाल का कलर हल्का सा बदल जाए तब दाल को तेल में से निकालले और 10 मिनट के लिए पेपर पर ठंडा होने के लिए रख दें। मछली फ्राई कैसे बनाये3. स्टेप10 मिनट बाद कढ़ाई का तेल ठंडा हो चुका होगा। अब कढ़ाई के तेल को फिर से गर्म करें और कड़क गरम तेल में दाल को एक बार फिर से डालें और चार-पांच मिनट के लिए फ्राई करले जब दाल फ्राई हो जाए और क्रिस्पी हो जाए तब दाल को तेल से बाहर निकाले। होटल जैसे चिकन फ्राई कैसे बनाये।4. स्टेपदाल में नमक, लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर, चाट मसाला और काला नमक डालें और अच्छी तरह दाल में मसालों को मिक्स कर दे ताकि सभी दाल को मसाले चिपक जाए और दाल स्वादिष्ट मार्केट जैसी चना दाल फ्राई तल कर तैयार है। आप इसे कांच की बरनी में भरकर रख सकते हैं। दाल तड़का कैसे बनाये।सुझाव1. सुझावआप दाल का कलर हल्का पीला आने के लिए हल्दी पाउडर भी डाल सकते हैं।2. सुझावआप दाल को फ्राई करने के लिए कढ़ाई में मोटे तार की छलनी रख दे और फिर इसमें दाल डालकर फ्राई कर लें, इससे तेल अलग और दाल अलग हो जाएंगे।3. सुझावपानी में भिगोइ हुई दाल को आप अच्छा सुखा ले वरना तेल में डालने पर तेल उछल सकता है।4. सुझावआप दाल को 6-7 घंटे तक भी भिगोए

🚩🪴पाक विधि🪴🚩 तली हुई चना दाल बिल्कुल मार्केट जैसी कुरकुरी बनाएं Extra Crispy Chana Dal Fry By  वनिता कासनियां पंजाब   तली हुई चना दाल फ्राई का स्वाद तो आपको पता ही होगा अगर आपको इसका स्वाद पता नहीं है तो घर के बच्चों को तो पता ही है और घर के बच्चे ऐसी तली हुई नमकीन चीजें खाना ज्यादा पसंद करते हैं। वैसे इस चना दाल को आप मार्केट से भी खरीद सकते हैं लेकिन इस चना दाल फ्राई को घर पर बनाना सीख लेते हैं तो इसके फायदे बहुत हैं। आप अपने स्वाद के अनुसार इसे तैयार कर सकते हैं।  अगर बच्चों को तीखा खाना पसंद नहीं है तो आप थोड़ा फीका भी इसे बना सकते हैं। ज्यादा नमकीन और अपने  स्वाद  के अनुसार मसाले भी डाल सकते हैं।  इतना सब कुछ आपको मार्केट से खरीदी हुई चना दाल में नहीं मिलेंगा और एक बार आप इस दल को बना लेते हैं तो काफी दिनों तक इस तली हुई चना दाल को स्टोर करके रख सकते हैं। तो चलिए अब बच्चों की मनपसंद और स्वादिष्ट तली हुई चना दाल बिल्कुल मार्केट जैसी कुरकुरी तैयार कर लेते हैं। आवश्यक सामग्री चना दाल 250 ग्राम तेल तलने के लिए दो कप लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच आमचूर पाउडर एक चम्मच नमक स्वादानुसार काला