आपके पसंदीदा फल कौन से हैं? By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब हाँ जी, 😊 फलों की बेइंतहा शौकीन हूं मैं, मतलब बहुत ज्यादा शौकीन, 😍 लेकिन फलों में मेरी पसंद जरा अलग है. 🤭 लोग हंसते हैं, कि सेब, अनार, चीकू,अंगूर जैसे फल छोड़कर आप अलग ही तरह के फल खाते हो,😄😄 लेकिन क्या करें पसंद तो पसंद है 🤗 तो मेरे पसंदीदा फलों के बारे में बताती हूं सबसे पहले,मुझे जो फल पसंद है वो है सीताफल, सीताफल मैं बहुत शौक से खाती हूं और ढेर सारे खा सकती हूं, 😂 हालांकि मैंने पढ़ा है इस से वजन बढ़ता है, हो सकता है मेरा वजन बढ़ने का कारण यही हो, लेकिन सीताफल का मौसम हो, और सीताफल का टोकरा घर में ना आए तो क्या मजा😄😄. कुछ चीजों में समझौता करने का दिल नहीं करता 😄 सीताफल भी मेरे लिए उनमें से एक है 🤣🤣 इसके अलावा दूसरा फल जो मुझे बहुत पसंद है वह है बेर, बेर खाने का भी मुझे बहुत शौक है खट्टे मीठे, लाल,पीले ❤ देखते ही मन मचल जाता है😍😍 बेर के बाद जिस फल का नंबर आता है वह है अमरूद, आहा आधे कच्चे,पके अमरूद खाने का मजा ही कुछ और है 😄 और हाँ,फालसे को मैं कैसे भूल सकती हूं, गली से ठेला गुजरा नहीं, और मैं सब काम छोड़कर ब...